भदोही : यहाँ 146 वर्ष से अधिक समय से किया जा रहा रावण दहन
भदोही की प्रसिद्ध पूराकानून गोयान ( प्रयागदासपुर ) राधास्वामी धाम कें रामलीला मैदान में असत्य पर जीत के प्रतीक दशानन रावण का दहन किया गया।
भदोही की प्रसिद्ध पूराकानून गोयान ( प्रयागदासपुर ) राधास्वामी धाम कें रामलीला मैदान में असत्य पर जीत के प्रतीक दशानन रावण का दहन किया गया। 146 साल से अधिक समय से प्रयागदासपुर में अनवरत हर साल असत्य पर सत्य की जीत का यह पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है।
40 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाता है
प्रयागदासपुर में रामलीला मैदान में मंचन होता है और आज के दिन रावण वध का मंचन किया जाता है। राम और रावण के बीच भीषण युद्ध होता है। विभीषण जब भगवान राम को रावण की नाभि में अमृत होने की बात बताते हैं, तब भगवान राम रावण का वध करते हैं, जिसके बाद 40 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाता है।
ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज , पार्टियों ने कसी कमर, कई रैलियों की बहार
बता दें कि रावण दहन को देखने हजारो लोग आये थे। खास बात यह है की जिले के गंगा तट सीता समाहित स्थल पर बाल्मीकि आश्रम में सीता जी ने अपने दूसरे वनवास के दिन काटे थे और यहीं लव कुश को जन्म देने के बाद भूमि में समाहित हुई थी। इसलिए जिले में यह पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है।
रिपोर्ट – अनंत देव पांडेय
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :