बीजेपी का कांग्रेस पर रेडिकलिज्म को बढ़ावा देने का आरोप, जमात-ए-इस्लामी के झंडे क्यों?
बीजेपी के नेता तथा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जमात-ए-इस्लामी और पीएफआई के साथ समझौतों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
दिल्ली: बीजेपी के नेता तथा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जमात-ए-इस्लामी और पीएफआई के साथ समझौतों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। नकवी ने कांग्रेस पर रेडिकलिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी जमात को लेकर हमला बोला।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘आपको याद होगा जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे थे तो देश बहुत आश्चर्यचकित था कि कांग्रेस से ज्यादा जमात-ए-इस्लामी के झंडे क्यों दिखाई दे रहे हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि जमात-ए-इस्लामी और PFI जैसे संगठनों के जरिए कांग्रेस रेडिकलिज्म को बढ़ावा दे रही है।
नकवी ने कहा, ‘जमात-ए-इस्लामी और पीएफआई के साथ भी जो समझौते दिखाई पड़ रहे हैं, उसमें भी कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि उसमें कौन सी मजबूरी है?’ उन्होंने बिहार में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा, ‘मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस की तरह आरजेडी का भी जमात-ए-इस्लामी और PFI से भी समझौता हो रखा है क्या?’
Congress party which calls itself secular is sponsoring radicalism. They tweet different questions for us, but they should clarify their stance on their plans with the Jamaat-e-Islami, PFI & other such elements: Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minority Minister & BJP leader pic.twitter.com/meZjv7fGht
— ANI (@ANI) October 25, 2020
केरल में कांग्रेस ने स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस की अगुवाई वाली UDF ने केरल में आगामी निकाय चुनावों के लिए जमात-ए-इस्लामी के राजनीतिक धड़े वेल्फेयर पार्टी ऑफ इंडिया (WPI) के साथ गठबंधन किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :