कानपुर: चोरी के डीजल व पेट्रोल की बिक्री करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना पनकी के अंतर्गत लगातार चोरी के डीजल व पेट्रोल की बिक्री करने वाले गिरोह की जानकारी पनकी पुलिस को मिल रही थी।

 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना पनकी के अंतर्गत लगातार चोरी के डीजल व पेट्रोल की बिक्री करने वाले गिरोह की जानकारी पनकी पुलिस को मिल रही थी। इस गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पनकी पुलिस ने एक टीम का गठन भी कर रखा था।देर रात मुखबिर की सूचना पर पनकी पुलिस ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया गोदाम के पीछे बनी कॉलोनी में छापेमारी करी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी का डीजल व पेट्रोल बेच रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन वही चार अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पुलिस उनके गिरोह के अन्य साथियों की भी जानकारी कर रही है और वही पुलिस को चकमा देते हुए फरार हुए चार अन्य साथियों की भी तलाश के लिए टीम बना दी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी –

पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लंबे समय से पेट्रोल और डीजल बिक्री गिरोह की जानकारी पनकी पुलिस को मिल रही थी जिसकी गिरफ्तारी के लिए सीओ कल्याणपुर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था और यह टीम लगातार इस गिरोह की तलाश कर रही थी। कल देर रात मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह व आपूर्ति विभाग की टीम मय हमराह पुलिस बल ने पनकी में बने स्टील अथारिटी आफ इण्डिया लिमिटेड के गोदाम के पीछे कालोनी में झाडियों के पास घेराबंदी करते हुए चोरी के पेट्रोल और डीजल की बिक्री करने वाले गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और वही चार अन्य मौका पाकर फरार हो गए।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मौके पर से 1850 लीटर डीजल,1550 लीटर पेट्रोल कुल 3400 लीटर व नकद 15,500 रूपये,एक ट्रैक्टर ट्राली, 33 ड्रम व 8 कैन व 10 लीटर धारिता व नपना व एक स्कूटी,दो मोटर साइकिल बरामद करी है।इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों आशीष, धर्मेंद्र, सुरेंद्र व छोटे ने बताया है कि वह लगभग 20 वर्षों से चोरी का डीजल व पेट्रोल बेचने का काम कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के ऊपर 504/20 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 285/411 व 3/7 ई.सी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई करी है।

#Dussehra : दशहरा या विजयादशमी की पूजा का ये है तरीका और मुहूर्त

क्या बोले थाना प्रभारी –

थाना पनकी के थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए चोरी के डीजल व पेट्रोल की बिक्री करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जोकि मूलता उन्नाव के अचलगंज थाना अंतर्गत दुधौरा गांव निवासी आशीष और धर्मेंद्र, चौबेपुर के गढ़ेवा गांव निवासी सुरेंद्र फतेहपुर के चौडगरा निवासी छोटे है तो वही छापेमारी के दौरान मौका पाकर इन्हीं के चार अन्य साथी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

 

Related Articles

Back to top button