बीडीसी सदस्य की मौत से घर में मचा कोहराम, मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह
बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार उपाध्याय की शुक्रवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी व स्वजनों के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल बोझिल हो गया है।
नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार उपाध्याय की शुक्रवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी व स्वजनों के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल बोझिल हो गया है।
टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत
क्षेत्र पंचायत विकास समिति बक्शा के सदस्य अशोक कुमार उपाध्याय गांव में दिवंगत पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से शहर के रामघाट जा रहे थे। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज के पास टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
#Dussehra : दशहरा या विजयादशमी की पूजा का ये है तरीका और मुहूर्त
ढांढ़स बंधाने पहुंचे लोगों की भी आंखें नम हो गईं
उसी गांव के निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीपति उपाध्याय के चचेरे भाई अशोक उपाध्याय बहुत मिलनसार थे। पत्नी रेखा उपाध्याय व अन्य स्वजनों के रोने-बिलखने से ढांढ़स बंधाने पहुंचे लोगों की भी आंखें नम हो गईं।
मृत अशोक के एकमात्र पुत्र चंदन और दो बेटियां चांदनी व रागिनी हैं। सात भाइयों में अशोक सबसे छोटे थे। पूर्व सांसद धनंजय सिंह, ब्लाक प्रमुख सजल सिंह, पूर्व विधायक ओम प्रकाश उर्फ बाबा दुबे, कांग्रेस नेता जय शंकर दुबे, पूर्व प्रमुख जय प्रकाश सिंह राना, डा. मनोज मिश्र, लाल साहब सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने घर पहुंचकर संवेदना जताई।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :