कौशाम्बी : योगी राज में भू माफिया से पीड़ित महिला को नहीं मिल रहा न्याय, दलित पीड़िता ने लगायी गुहार
मामला भूमाफिया लिस्ट में शामिल सदर प्रमुख पर है आरोप,दलित महिला ने लगाई न्याय की गुहार
कौशाम्बी। सरकार बनते ही प्रदेश की योगी सरकार ने माफिया लिस्ट तैयार कराई थी। जिस लिस्ट में जिले के छटे हुए भू माफियाओं का नाम शामिल किया गया था। लेकिन इससे आज तक किसी भी आरोपी के खिलाफ जिले में कार्रवाई नहीं की गई।
महिला ने इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर लगाया है
ऐसे ही इस लिस्ट में शामिल रहे सदर ब्लाक प्रमुख हरिमोहन यादव पर दलित महिला की फर्जी तरीके से आदेश करा कर दबंगई के दम पर उसकी जमीन को कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पत्रकारों के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह मजबूरन आप मुद्दा करना पड़ेगा। महिला ने इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर लगाया है।
अपने शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाते हुए मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गौरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि वह दलित बिरादरी से आती है। उसके पास और उसके पति की दोनों की जमीन को जोड़कर 2 बीघे से कम जमीन उनके हिस्से में आती है, जो कि उन्होंने पट्टे से प्राप्त किया था।
#Dussehra : दशहरा या विजयादशमी की पूजा का ये है तरीका और मुहूर्त
इसी जमीन पर सदर मंझनपुर ब्लाक प्रमुख हरिमोहन यादव की बुरी नजर थी। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रमुख ने उसे मकान दिलाने के बहाने बुलाकर जबरिया उसे जमीन रजिस्ट्री करा लिया। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कभी भी किसी मजिस्ट्रेट के यहां बीमारी का शिकायत कर रजिस्ट्री करने का आदेश नहीं मांगा था।
पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही
फिर भी फर्जी तरीके से अपने पहुंच के दम पर अपर जिला अधिकारी के यहां से आदेश लेकर उसकी जमीन दबंगई के दम पर लिखा लिया गया महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि सत्ता की हनक पर उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। यही नहीं महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि अब दबंग सदस्यों द्वारा उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मघाती कदम उठा सकती है।
रिपोर्ट -सैफ रिज़वी
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :