लखनऊ : हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में चोरी की गाड़ियों एवं अवैध पार्किंग प्रकरण में एफ आई आर दर्ज

अपने तेज तर्रार अंदाज़ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने एलडीए की कमान संभालते ही कड़ी कार्रवाई की है। हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में चोरी की गाड़ियों एवं अवैध पार्किंग प्रकरण में वी.सी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के निर्देश पर दोषी लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई।

लखनऊ। अपने तेज तर्रार अंदाज़ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने एलडीए की कमान संभालते ही कड़ी कार्रवाई की है। हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में चोरी की गाड़ियों एवं अवैध पार्किंग प्रकरण में वी.सी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के निर्देश पर दोषी लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि  दोषी नहीं बख्शे जायेंगे। 

आईएएस अधिकारी प्रभु एन सिंह की जगह ली थी

डीएम लखनऊ के तौर पर लगातार कार्यवाही करते रहे हैं।  भू माफिया हों या गैंग अब एलडीए के घेरे में आने वाले जालसाज भी नहीं बच पाएंगे। शिवाकांत द्विवेदी ने इस साल जनवरी में एलडीए वीसी का पदभार ग्रहण किया था। वे करीब दस महीने तक प्राधिकरण में रहे। उन्होंने आईएएस अधिकारी प्रभु एन सिंह की जगह ली थी।

आगे न बढ़ने को लेकर सरकार उनसे नाखुश बताई गई

दस महीने में द्विवेदी के कोटे में लॉकडाउन के दौरान कम्युनिटी किचन का बढि़या काम कराने का श्रेय रहा, मगर इस बीच कुछ हाईप्रोफाइल मामलों में आगे न बढ़ने को लेकर सरकार उनसे नाखुश बताई गई।

#Dussehra : दशहरा या विजयादशमी की पूजा का ये है तरीका और मुहूर्त

खासतौर पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के मकान का ध्वस्तीकरण पर अदालत से स्टे होने का भी असर रहा। एलडीए ने करीब डेढ़ माह तक प्रकरण की सुनवाई की थी। डीएम अभिषेक प्रकाश ईमानदार और तेजतर्रार आईएएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने VC एल डी ए के तौर पर बड़ी कार्रवाई की है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button