चीन के दम पर कूद रहे पाक ने खाई मुंह की, FATF की बैठक में मिली शिकस्त, उसके ‘दोस्तों’ ने ही दिया धोखा
चीन, तुर्की, मलेशिया और सऊदी अरब के बल पर कूद रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी को फाइनेंशिल एक्शन टॉस्क फोर्स की पेरिस में हुई बैठक में करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।
इस्लामाबाद: चीन, तुर्की, मलेशिया और सऊदी अरब के बल पर कूद रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी को फाइनेंशिल एक्शन टॉस्क फोर्स की पेरिस में हुई बैठक में करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को फरवरी 2021 तक के लिए ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है। यही नहीं पाकिस्तान को उसके ‘दोस्तों’ ने ही धोखा दे दिया और एफएटीएफ के 39 सदस्यों में से केवल तुर्की ने ग्रे लिस्ट से निकालने का समर्थन किया।
यह भी पढ़ें: क्वाडकॉप्टर के जरिए हथियार पहुंचाने के फिराक में पाक, भारतीय सेना ने इस मनसूबे को भी नाकाम
पाकिस्तान अपने पुराने आका सऊदी अरब को दगा देकर अब इन दिनों तुर्की के साथ कट्टर इस्लामिक मोर्चा बनाने की फिराक में लगा हुआ है। एफएटीएफ की इस बैठक में तुर्की और पाकिस्तान दोनों को ही मुंह की खानी पड़ी। रेसेप तैयप एर्दोगान के नेतृत्व में तुर्की कट्टरपंथी इस्लामिक देश बनने की ओर अग्रसर है और राष्ट्रपति मध्य एशिया में ‘खलीफा’ बनने का सपना देख रहे हैं।
एफएटीएफ की मुख्य बैठक से पहले इंटरनैशनल कोऑपरेशन रिव्यू ग्रुप की बैठक में तुर्की, पाकिस्तान के आयरन ब्रदर चीन और सऊदी अरब ने कहा कि तकनीकी आधार पर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाया जाए। हालांकि बाद में एफएटीएफ की बैठक में चीन और सऊदी अरब ने उसे धोखा दे दिया और इमरान खान को केवल तुर्की का ही समर्थन मिला।
यह भी पढ़ें: तो यूं भारत ने नेपाल की निकाली हेकड़ी, पुराने नक्शे के साथपीएम ओली ने भारत को दी विजयादशमी की बधाई
पाकिस्तान तुर्की से इन दिनों अत्याधुनिक रेडॉर भी खरीदने जा रहा है। इससे पहले एफएटीएफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आजतक हमारे 27 कार्ययोजनाओं में से केवल 21 को ही पूरा किया है। अब इसे पूरा करने की समयसीमा खत्म हो गई है। इसलिए, एफएटीएफ 2021 तक पाकिस्तान से सभी कार्ययोजनाओं को पूरा करने का अनुरोध करता है। इसके अलावा नामित करने वाले चार देश-अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी भी पाकिस्तान की सरजमीं से गतिविधियां चला रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की उसकी प्रतिबद्धता से संतुष्ट नहीं हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :