गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के खास आलम सिद्दीकी के हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
योगी सरकार द्वारा माफिया व भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार डंडा चलाया जा रहा है।
योगी सरकार द्वारा माफिया व भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार डंडा चलाया जा रहा है। ऐसे में आज ग़ाज़ीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों माने जाने वाले डॉ आजम सिद्दकी व डॉ साजिद सिद्दकी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बने शम्मे हुसैनी अस्पताल व ट्रामा सेंटर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल पिछले दिनों अवैध रूप से बनाये गए शम्मे हुसैनी अस्पताल व ट्रामा सेंटर पर एसडीएम की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बताया कि एनजीटी व मास्टर प्लान की अनदेखी कर अस्पताल व ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया है। जिसके बाद एसडीएम की कोर्ट ने ध्वस्तीकरण का निर्देश दिया गया था। एसडीएम की कोर्ट के फैसले के खिलाफ अस्पताल प्रशासन के लोगों ने हाईकोर्ट में अपील की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने डीएम की कोर्ट को मामले में सुनवाई करने का डायरेक्शन दिया था। जिसके बाद डीएम कोर्ट में मामले में 8 सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद एनजीटी, मास्टर प्लान, पीडब्ल्यूडी नगरपालिका, जिला पंचायत, जलनिगम समेत 8 विभागों ने डीएम की कोर्ट में अपनी अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
जिसपर सुनवाई करते हुए डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मानक के विपरीत अस्पताल व ट्रामा सेंटर बनाये जाने पर ध्वस्तीकरण का निर्देश दे दिया। डीएम की कोर्ट के निर्देश के बाद आज सुबह भारी फोर्स के साथ एडीएम के नेतृत्व में कई एसडीएम, एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स पाक बुल्डोजर लेकर पहुंच गए। जिसके बाद ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया। बता दें कि शम्मे हुसैनी अस्प्ताल के ध्वस्तीकरण के लिए कल देर शाम में डीएम कोर्ट का फैसला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस के साथ शम्मे हुसैनी अस्पताल पहुंची । जहां पर अस्पताल में मौजूद सभी मरीजों को निकालकर अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करा दिया गया। वही अस्पताल के लोगों द्वारा अस्प्ताल से निकलने वाले सामानों को भी निकाला गया। जानकारी के मुताबिक इससे पहले शासन के निर्देश पर डॉ आजम सिद्दीकी और डॉ शाजिद सिद्दीकी समेत परिवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 लाइसेंस के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :