लखनऊ : योगी सरकार में नहीं महफूज है बहन-बेटियां: अजय कुमार लल्लू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में 7 सीटों पर चल रहे उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में 7 सीटों पर चल रहे उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, दीपक सिंह, आराधना मिश्रा मोना, नसीमउद्दीन सिद्दीकी, बाल कृष्ण चौहान, सोहिल अख्तर अंसारी, नरेश सैनी, आरके चौधरी, बृजलाल खबरी, राकेश सचान, राजा राम पाल, हरेन्द्र मालिक, बाल कृष्ण पटेल, हरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद पाण्डेय, आदि सारे बड़े नेता अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में लगातार दौरे पर है। इस क्रम में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने नौगावां सादात से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ कमलेश सिंह के पक्ष दो जनसभाओं को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें – फतेहपुर #THE UP KHABAR का असर, जमीन पर नशे में धुत पड़े इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई सबसे चरम पर है। कोरोना काल के चलते जब लाखो-लोगो ने अपनी नौकरी गँवा दिया हो, उद्योग-धंधे चौपट हो गए हो, लोगो की आमदनी घट गयी हो। ऐसे में 40 से 45 रुपये किलो आलू और 90 से 100 रुपये किलो में प्याज खरीदने में मजबूर हो रही है जनता जिसके चलते आम आदमी का जीवन यापन मुश्किल हो चला है। इसी प्रकार किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है । हमारे गन्ना किसानों का करोडो रुपये बकाया है, पिराई का नया सत्र शुरू होने जा रहा है सरकार किसानों का बकाया भुगतान करने में अक्षम साबित हो रही है। वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए लल्लू ने कहा कि अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वैसे कांग्रेस का मत है वैक्सीन देश की है और देशवासियों के लिए है न की भाजपा की है जिसका वो वोट के लालच के लिए दुरूपयोग करे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :