प्रदेशवासियों से अपील है कि वे सब रात 9 बजे के बाद भी घर से बाहर न निकलें-सीएम योगी आदित्यनाथ

The UP Khabar 

locked down by 31 March :- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस और न फैले इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जनता कर्फ्यू को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे कि सरकार कई ज़िलों को लॉक डाउन करने पर भी विचार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग रात्रि 9 बजे के बाद भी सड़कों पर न निकलें। सीएम ने कहा कि महामारी का खतरा अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.

वीडियो साभार-ANI

आप सब जानते हैं कि यह संक्रमण से फैलता है. इससे बचाव ही इसका इलाज है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से बराबर समन्वय बनाये हुए है. आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग सरकार की तरफ से समय समय जारी एडवाइजरी का पालन करें और अपना बचाव करें।

Janata curfew

पीएम मोदी की अपील के तहत आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया था. रेलवे विभाग ने भी 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बीएस संचालन भी 31 मार्च तक निरस्त कर दी गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार कड़े से कड़े निर्णय लेने में भी गुरेज नहीं करेगी। कोरोना वायरस एक शहर से दूसरे शहर तक न पहुंचे इसके लिए सरकार प्रदेश को पूरे तरह से भी लॉक डाउन कर सकती है.

यूपी की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी और नोएडा को 31 मार्च तक लॉकडाउन किए जाने का फैसला लिया है. चीफ सेक्रेटरी की बैठक में हुए इस फैसले की औपचारिक घोषणा शाम चार बजे किया जा सकता है.

कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री आज रात 9.30 बजे बैठक करेंगे बैठक में पूरे प्रदेश में जनता कर्फ्यू सुबह 6 बजे तक बढ़ाने पर फैसला होगा। साथ ही जिन ज़िलों में कोरोना के मरीज़ मिले हैं. उनको लौकडाउन करने के लिए ज़िले चिन्हित कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button