यूपी में जनता कर्फ़्यू कल सुबह 6 बजे तक बढ़ा

The UP Khabar 

Janata curfew :- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस और न फैले इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जनता कर्फ्यू को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे कि सरकार कई ज़िलों को लॉक डाउन करने पर भी विचार कर रही है.

Janata curfew

पीएम मोदी की अपील के तहत आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया था. रेलवे विभाग ने भी 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बीएस संचालन भी 31 मार्च तक निरस्त कर दी गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार कड़े से कड़े निर्णय लेने में भी गुरेज नहीं करेगी। कोरोना वायरस एक शहर से दूसरे शहर तक न पहुंचे इसके लिए सरकार प्रदेश को पूरे तरह से भी लॉक डाउन कर सकती है.

यूपी की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी और नोएडा को 31 मार्च तक लॉकडाउन किए जाने का फैसला लिया है. चीफ सेक्रेटरी की बैठक में हुए इस फैसले की औपचारिक घोषणा शाम चार बजे किया जा सकता है.

कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री आज रात 9.30 बजे बैठक करेंगे बैठक में पूरे प्रदेश में जनता कर्फ्यू सुबह 6 बजे तक बढ़ाने पर फैसला होगा। साथ ही जिन ज़िलों में कोरोना के मरीज़ मिले हैं. उनको लौकडाउन करने के लिए ज़िले चिन्हित कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button