आखिर क्यों राहुल गांधी के रैली में रो पड़ा यह शख्स? पढ़ें पूरी खबर
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को पहली चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। राहुल गांधी की पहली चुनावी सभा नवादा जिले के हिसुआ में थी
नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को पहली चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। राहुल गांधी की पहली चुनावी सभा नवादा जिले के हिसुआ में थी। जहां एक ऐसे शख्स देखने को मिला जो बेहद दुखी था। रैली में मिले यह शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शख्स अपनी गरीबी की दास्तां बताया है।
बता दें कि राहुल गांधी के रैली में यह व्यक्ति रोते हुए कहा कि ‘क्या कहें सर हमारे बच्चे का आधार कार्ड तक नहीं बना है, मैं बहुत मजबूर हूं, दो साल से घूम रहा हूं, हमारा कोई सहारा नहीं है। मां-बाप मर गया है। हम अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। 10 बार कोशिश किए लेकिन आधार कार्ड बना नहीं। स्कूल वाले बच्चों को कहते हैं बाप का आधार कार्ड लेकर आओ। 500 रुपये खर्च भी किया, लेकिन कोई आधार कार्ड बनवाकर नहीं दिया।’
रोते हुए शख्स ने कहा, ‘हम लोगों को एक रुपया नहीं देता है। हर बार केवल वोट दे देते हैं। ना मेरा राशनकार्ड बनाया है, ना कुछ और बनाया है। सरकार से कुछ नहीं मिला। हमारा एक लड़का और एक लड़की है। स्कूल में बच्चों को कहता है बाप का राशन कार्ड लेकर आओ। जब मैं स्कूल गया तो बोला कि रांची जाओ। सर, हम यहां के रहने वाले हैं तो रांची क्यों जाएंगे। दो तीन साल से मुझे घुमा रहे हैं, कभी रजौली जाओ, कभी हिसुआ जाओ। अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है।’ शख्स ने अपना नाम छोटू आलम बताया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :