बिहार विधानसभा चुनाव: पटना के इन सीटों पर पक्ष-विपक्ष का दिखेंगा चुनावी दमखम, जानें किसमें कितना है दम
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पक्ष-विपक्ष ने गुरुवार को चुनावी बिगुल फूंक दिया है। तो वहीं पटना जिले के अन्तर्गत आने वाली तमाम सीटों पर युद्ध देखने को मिल सकता है।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पक्ष-विपक्ष ने गुरुवार को चुनावी बिगुल फूंक दिया है। तो वहीं पटना जिले के अन्तर्गत आने वाली तमाम सीटों पर युद्ध देखने को मिल सकता है। इस बार जदयू से जयवर्धन यादव, माले से संदीप सौरभ, लोजपा से ऊषा विद्यार्थी, रालोसपा से मधु मंजरी और जाप से फजलूल रहमान चुनावी मैदान में हैं।
2015 में इस सीट से जयवर्धन यादव राजद से चुनाव लड़े और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राम जन्म शर्मा को 24 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। तब राजद और जदयू गठबंधन में चुनाव लड़े थे। इस बार राजद महागठबंधन का हिस्सा है वहीं जदयू एनडीए का महागठबंधन में यह सीट संदीप सौरभ के हिस्से में है। तो वहीं मौजूदा विधायक जयवर्धन यादव इस बार अपना पाला बदल लिए हैं। पालीगंज विधानसभा सीट पर 28 अक्तूबर को मतदान होंगे।
उपचुनावों को अगर मिला लिया जाए तो इस सीट पर अबतक 18 चुनाव हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस 4 बार विजयी रही है। 2010 में इस सीट से ऊषा विद्यार्थी भाजपा के टिकट पर जीतने में कामयाब हुई थी। इस बार उन्होंने लोजपा का हाथ थाम लिया है। 2000 में राजद के दीनानाथ सिंह, फरवरी 2005 और अक्तूबर 2005 में सीपीआई (माले) के प्रत्याशी नंद कुमार नंदा जीते थे।
चुनावी समीकरण की अगर बात करें तो इस सीट पर भूमिहार, मुस्लिम और यादव मतदाताओं की संख्या अधिक है। 28 अक्टूबर को 2.79 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 1.43 लाख और 1.34 महिला मतदाता हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :