पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने लगाया जनता कर्फ्यू
The UP Khabar
janta curfew कोरोना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले रात 8 बजे देश को सम्बोधित किया था. पीएम ने देशवासियों से कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होने की अपील की थी. पीएम मोदी ने अपनी अपील में कहा था कि देशवासी खुद अपनी इच्छा से एक दिन का कर्फ्यू लगाएं।
पीएम ने कहा कि देश रविवार की सुबह 7 बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहें। प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील पर आज रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक देशवासियों ने जनता कर्फ्यू लगा दिया।
janta curfew:-
आज पूरे देश में रेल, बस हवाई सेवाएं रात नौ बजे तक बंद रहेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा था कि जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे हम अपने घर के दरवाजे पर बालकनी में आएं और स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों के प्रति ताली बजाकर, शंख बजाकर, थाली बजाकर उनका आभार प्रकट करें. जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें.
पीएम द्वारा की गयी अपील का ही असर है जो आज देश की लगभग सभी सड़कों पर सन्नाटा है. ये सन्नाटा देशवासियों के लिए बहुत ही बेहतर है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :