बाँदा : पूरे प्रदेश में शुरू किए गए 1535 महिला हेल्प डेस्क….
उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए मिशन शक्ति नाम की योजना शुरू की है।
उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए मिशन शक्ति नाम की योजना शुरू की है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न पर नजर रखी जायेगी । वहीं आज प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति के तहत पूरे प्रदेश में 1535 महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। इस पूरे कार्य मे लगभग 24 विभागों की सहभागिता है। इसी के तहत आज जनपद बाँदा में भी महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ : पुलिसकर्मियों अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए जिलों से सूची न आने पर मुख्यालय नाराज
पूरी जानकारी देते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने बताया है कि आज मिशन शक्ति का 7 वां दिन है जिसके चलते महिला थाने में एक महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति इस कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान, स्वाभिमान, स्वावलंबन, उत्पीड़न आदि को लेकर चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गई है। इसी के चलते आज पूरे प्रदेश में लगभग 1535 महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। इन हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा । यदि जब कोई महिला हेल्प डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज कराने जाएगी तो उसकी तुरंत शिकायत दर्ज करते हुए उसे एक रशीद दी जाएगी और इसके अलावा कार्यवाहक अधिकारी का भी नंबर उपलब्ध कराया जाएगा । जिससे महिला की समस्या का तत्काल समाधान हो सके।
Report : ilyas khan
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :