कोरोना से लड़ाई में सपा की अपील भाजपा की इस पर भी राजनीति
The UP Khabar
पूरा देश आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपने पैर पसार चुका है. ऐसे हाल में हमे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना है. सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही covid 19 को लेकर लोगों से सहयोग की अपील किया था। लेकिन सियासत के कुछ स्याह सिपहसालार यहां भी राजनीति करने से बाज़ नही आ रहे हैं।
हालिया मामला कोरोना वायरस से बचाव के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट का है, जिस पर सियासत होने लगी है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सलाहकार आशीष यादव ने योगी सरकार के सूचना विभाग में मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के प्रवक्ता ने पहले तो सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता के वीडियो के साथ छेड़छाड़। उसके बाद उस वीडियो को ट्वीट कर प्रदेश में असंवेदनशीलता फैला रहे हैं.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अधूरे वीडियो को ट्वीट करके योगी सरकार में मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने गलत बात फैलाई-समाजवादी पार्टी के मीडिया सलाहकार आशीष यादव
योगी सरकार में सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट में जो वीडियो शेयर किया उस पर सपा के मीडिया सलाहकारआशीष यादव ने पलटवार किया है। आशीष यादव के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से अपील किया था।
सपा के पूर्व सांसद रमाकान्त यादव जी तो वही कह रहे हैं जो उनके प्रिय नेता बता रहे हैं, श्रीमान अखिलेश जी CAA को कोरोना से ज़्यादा गंभीर बताते हुए शाहीनबाग और घंटाघर के धरने के पक्ष में हैं, हद है !! pic.twitter.com/1S7Z2jHkty
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 21, 2020
सपा के मीडिया सलाहकार आशीष यादव का पलटवार :-
सरकारी सलाहकार अपने तंत्र और संसाधनों का इस्तेमाल अधूरा वीडियो निकाल झूठी सियासत करने के बजाए संकट की इस घड़ी में जनसेवा और जनजागरण में लगाइए। देखिये आगे क्या कहा था अखिलेश जी ने और शर्म कीजिए।
सरकारी सलाहकार अपने तंत्र और संसाधनों का इस्तेमाल अधूरा वीडियो निकाल झूठी सियासत करने के बजाए संकट की इस घड़ी में जनसेवा और जनजागरण में लगाइए। देखिये आगे क्या कहा था अखिलेश जी ने और शर्म कीजिए।@shalabhmani @Uppolice https://t.co/flDYqb5t0x pic.twitter.com/0FerOkfobl
— Aashish Yadav (@aashishsy) March 21, 2020
योगी सरकार में सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी के ट्वीट के पश्चात् और सपा मीडिया सलाहकार आशीष यादव के पलटवार के बाद दोनों पार्टियों के बीच ट्विटर वॉर जारी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :