लखीमपुर खीरी : विधायक ने सच जानने के लिए किया कई धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका कहे या फिर किसानों से हमदर्दी कुल मिलाकर लखीमपुर खीरी में धान खरीद को लेकर जनप्रतिनिधि से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है

इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका कहे या फिर किसानों से हमदर्दी कुल मिलाकर लखीमपुर खीरी में धान खरीद को लेकर जनप्रतिनिधि से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जो आम जनमानस में चर्चा का विषय बना है।

 ये भी पढ़ें – लखनऊ : पुलिसकर्मियों अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए जिलों से सूची न आने पर मुख्यालय नाराज

दरअसल धान खरीद को लेकर सरकार के सख्त तेवर के बाद यूपी के जनप्रतिनिधि किसानों की धान की फसल का पूरा मूल्य दिलाने के लिए अब किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए हैं इसी क्रम में जिले के श्रीनगर विधानसभा की विधायक मंजू त्यागी ने धान खरीद का सच जानने के लिए कई धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विधायक मंजू त्यागी का पारा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उनका सामना सैदापुर धान क्रय केंद्र पर मुंह चिढ़ाते अव्यवस्थाओं से हुआ।

इसके बाद विधायक ने आपा खोते हुए केंद्र पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया।यही नहीं विधायक के तेवरों को देखकर जहां केंद्र पर धान बेचने आए किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। वही केंद्र पर किसी भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी ना देख कर मंजू त्यागी ने वहां पड़ी कुर्सियों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। धान केंद्र में मौजूद किसी किसान ने इस दौरान इन तस्वीरों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।अब विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। और आम लोग विधायक की इस कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी करने लगे है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button