सरकार मुझे जेल में डालना चाहती है….

नफरत फैलाने की शिकायत दर्ज होने के बाद बोली कंगना राणावत। ..

मुंबई -Oct 23

अपने खिलाफ नफरत फैलाने और भाईचारा तोड़ने की शिकायत दर्ज होने के बाद कंगना  राणावत ने बयान दिया है कि सरकार मुझे जेल में डालना चाहती है

33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा मैं सावरकर की पूजा करती हूं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मानती हूं, रानी झांसी को पूजती  हूं लेकिन आज सरकार मुझे जेल में डालना चाहती है और वह मुझे यह महसूस कराना चाहती है कि कि मैं सही हूं। जल्दी मैं अपनी सोच और अपने विचारों को लेकर प्रतिक्रियां देखूंगी ये बिलकुल ठीक  वैसा ही है जैसे की  मेरे आइडल रहे हैं और उन्होंने सहा है।

मुंबई के रहने वाले एक वकील एडवोकेट अली कासिफ देशमुख ने कंगना राणावत पर आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र पुलिस में कंप्लेंट की है और कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सरकार का भी हाथ है जो कि राजनीतिक फायदे के लिए आपस में देशवासियों के बीच में नफरत फैला रहे हैं.

कंगना राणावत द्वारा किए गए ट्वीट्स को जहां पर उन्होंने बहुत सारे पॉलिटिशन को टारगेट किया महाराष्ट्र पुलिस और बॉलीवुड के लोगों को टारगेट किया है उनको भी कंप्लेन में संलग्न किया गया जहां पर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में अभिनेत्री ने एक ट्वीट में आमिर खान को टैग करते हुए लिखा है जैसे रानी लक्ष्मी बाई का किला तोड़ दिया गया मेरा घर तोड़ दिया गया. जैसे सावरकर जी को जेल में डाल दिया गया और ऐसे ही  मुझे भी एक दिन ये लोग जेल में डाल देंगे। क्या आप असहिष्णु  गैंग  से पूछ सकते हैं क्या यह असहिषुणता नहीं है.

Related Articles

Back to top button