मथुरा : बांके बिहारी मंदिर खोलने को लेकर ऊर्जा मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र
श्रीकांत शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बांके बिहारी मंदिर को पुनः खोले जाने की की मांग।
मथुरा। बांके बिहारी मंदिर खुलने को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister wrote a letter) ने सीएम को लिखा पत्र है। श्रीकांत शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बांके बिहारी मंदिर को पुनः खोले जाने की की मांग।
जिला प्रशासन को मंदिर की व्यवस्थाओं के प्रति कोविड 19 के पालन को अदेशीत करने को कहा। वहीं मंदिर खोले जाने को लेकर स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – जालौन : कोरोना महामारी के कारण ऐतिहासिक मेला का संक्षिप्त रूप से मारीछ वध के साथ रावण-जटाऊ युद्ध का हुआ सजीव मंचन
सुनवाई के लिए 4 नवंबर की तारीख तय की है
आपको बता दें कि मंदिर को खोलने के लिए एडवोकेट राजीव माहेश्वरी व महेंद्र प्रताप ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर कर नियमित मंदिर खोले जाने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया था और अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 नवंबर की तारीख तय की है।
धर्म रक्षा संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना
बता दें कि करीब 7 महीने बाद बांके बिहारी मंदिर के खुलने पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ गई थी कि मंदिर प्रबंधन ने कपाट को बंद करने का फैसला किया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर खोलने के लिए जन आंदोलन भी किया।30 अक्टूबर शरद पूर्णिमा तक कपाट न खुलने पर संतो दरवाजा तोड़ दर्शन करने का एलान कर चुके है। धर्म रक्षा संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना मंदिर के सामने चल रहा है ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :