लखनऊ : फ़िल्मी अंदाज़ में चोरों को दी मात, किया जायेगा सम्मानित

थाना गाज़ीपुर इंदिरा नगर सेक्टर-19 में पालिगॉन बाइक सेवा की एक और सफ़लता नज़र आयी ।

लखनऊ। चोर केटीएम रेसिंग बाइक से था और वो बस निकलने ही वाला था तभी कॉन्स्टेबल अनुराग पाण्डेय ने पालिगॉन 101 सामने लगा उसका रास्ता रोक लिया और कॉन्स्टेबल नितेश सरोज गाड़ी से उतर उसे रोकना चाह रहे थे।  तभी उसने भागने की कोशिश की लेकिन कॉन्स्टेबल अनुराग पाण्डेय ने उसके ऊपर ही छलांग लगा दी लेकिन उसने पूरा एक्सलेटर घुमा दिया। 

फिर भी अनुराग ने अपनी फ़िक्र ना करते हुए उसको नही छोड़ा, नितेश सरोज भी उसको रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे । 100मीटर तक चोर कोंस्टेबल अनुराग और नितेश को घसीटता गया लेकिन उन लोग उसकी बाइक गिरा उसे रोकने में सफल हुए लेकिन चोर इतना ज़्यादा तेज था की फिर भी हाथ पाओं चला रहा थे लेकिन उनलोग ने उसे जाने नही दिया ।

ये भी पढ़ें – रामपुर : एक दिन के लिए बनी डीएम ‘बिटिया’ के कहने पर यहाँ मारा छापा की ये बड़ी कार्रवाई

चोर ने अपने हाथ में एक धारदार कटर लिया हुआ था जिससे अनुराग और नितेश को मामूली रूप से चोट भी आयी लेकिन उन्होंने चोर को क़ाबू करते ही नज़दीकी थाने में सूचना दी और चोर को कसके पकड़े रहे जब तक बैकअप नही आ गया उसके बाद उन्होंने चोर को थाने के पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया ।

नितेश सरोज की जाबाज़ी से हाथ आया शातिर चोर

कॉन्स्टेबल अनुराग और नितेश के बाइक के रगड़ने और कूदने से हाथ और पैर में चोट भी आगयी ।कमिशनर सुजीत पाण्डेय की पालिगॉन व्यवस्था से एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली । पालिगॉन 101 से कॉन्स्टेबल अनुराग पाण्डेय और कॉन्स्टेबल नितेश सरोज की जाबाज़ी से हाथ आया शातिर चोर , पहले भी चोरियों को दे चुका है अंजाम ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button