लोगों को संकट में डालने वाली बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश
The UP Khabar
Bollywood singer Kanika Kapoor लखनऊ : लोगों को संकट में डालने वाली कोरोना वायरस से पीड़ित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने दिया आदेश. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की घोर लापरवाही के कारण लखनऊ में बड़ी आबादी संकट में.
कोरोना वायरस से जुड़ी लखनऊ से बड़ी खबर। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर “कनिका कपूर” में कोरोना की पुष्टि. लंदन से आकर कुछ दिनों से लखनऊ में थी मशहूर सिंगर “कनिका कपूर” । फिल्म फेयर अवार्ड” से भी नवाजी जा चुकी है कनिका कपूर। कनिका कपूर “जुगनी जी” , “बेबी डॉल”, “चित्तियाँ कलाइयां” जैसे मशहूर गाने की सिंगर हैं।
लखनऊ की एक बड़ी हाई प्रोफाइल फैमिली पार्टी में भी शामिल हुई थी सिंगर। फैमिली पार्टी में कई नामी राजनेता, ब्यूरोक्रेट और मंत्री के परिवार के लोग भी हुए थे शामिल। फैमिली पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में हड़कंप। लखनऊ और दिल्ली से भी परिवार के लोग फैमिली पार्टी में हुए शामिल। फैमिली पार्टी में रिटायर्ड जज भी हुए थे शामिल।
कनिका कपूर हाल ही में लंदन से लखनऊ लौटी हैं. और यहां उन्होने 12, 13 और 14 मार्च को एक पार्टी का आय़ोजन किया था। माना जा रहा है कि इन तीनों दिनों अलग-अलग पार्टियां थी। यह भी माना जा रहा है कि इन पार्टियों में 500 से ज्यादा लोग शामिल थे।
इसमें सबड़े बड़ी खबर यह है कि 18 मार्च को सिंधिया ग्रुप की पार्टी थी, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे के शामिल होने की खबर है। जहां तक अभी जानकारी मिल रही है कि सिंधिया ग्रुप की पार्टी लखनऊ के होटल ताज में आयोजित की गई थी।
वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह गुरूवार यानी की 19 मार्च को लोकसभा सत्र में भी भाग ले चुके हैं। इसके अलावा 14 मार्च को कनिका कपूर ने लखनऊ से गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी दी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :