कथावाचक बाबा से नहीं संभल रहा यूपी, दुनिया को दे रहे सीख – अखिलेश यादव
राज्य में विधानसभा चुनावों का रणक्षेत्र सजा हुआ है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी हुई हैं।
बिहार चुनाव। राज्य में विधानसभा चुनावों का रणक्षेत्र सजा हुआ है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन बांटने का वादा किया है। जिस पर सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लिया।
ट्वीट कर कसा तंज
बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणा पत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नही करी गई। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी।’
इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने निशाना साधा कि, ‘बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बांचने वाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलने वाला उप्र तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दी रहे हैं। आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहने वाली जनता को ये 370 के फायदे गिना रहे हैं।’
इसके आलावा अखिलेश यादव शायराना अंदाज में एक ट्वीट को पिन कर रखा है, जो उन्होंने 17 सितम्बर को किया था। उसमें लिखा कि, ‘जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ, तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार’।
राजनीति गरमाई
अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद राजनीति तेज हो गई। एक दूसरे लार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब यह तो देखने वाली बात होगी कि जनता आखिर किस अपना नेतृत्वकर्ता के रूप में स्वीकार करती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :