जालौन : एम.पी.डी सी. महाविद्यालय सभागार में हुआ सोसाइटी ऑफ यूनिटी का पुरस्कार वितरण समारोह

सोसाइटी ऑफ यूनिटी के द्वारा लॉक डाउन के दौरान कराये गये ऑन लाइन डांसिंग, सिंगिग,पेंटिंग, साहित्य कम्पीटिशन के विजेताओं का पुरुस्कार वितरण समारोह मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के सभागार मे सम्पन्न हुआ।

सोसाइटी ऑफ यूनिटी के द्वारा लॉक डाउन के दौरान कराये गये ऑन लाइन डांसिंग, सिंगिग,पेंटिंग, साहित्य कम्पीटिशन के विजेताओं का पुरुस्कार वितरण समारोह मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के सभागार मे सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन भगवत पटेल विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार संजय सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य टी आर निरंजन,सेठ बृन्दावन इंटर कालेज प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

छात्राओं द्वारा नृत्य व गायन की मनमोहक प्रस्तुति की गई आज के पुरुस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय पुरुस्कार के लिये चयनित बच्चों को शील्ड प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया गया । इस मौके पर बोलते हुये मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा कि सोसाइटी ऑफ यूनिटी की यह पहल बहुत ही सराहनीय हैं इसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है ।

ये भी पढ़ें – रामपुर : एक दिन के लिए बनी डीएम ‘बिटिया’ के कहने पर यहाँ मारा छापा की ये बड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं का बौद्धिक व मानसिक क्षमता का विकास होता हैं। उन्होंने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिये शुभकामनाय व्यक्त की उन्होंने कहा बच्चों को पुरुस्कार प्रदान करते हुये गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, तथा सोसाइटी ऑफ यूनिटी के सभी सदस्यों को इस सराहनीय कार्य को करने के लिये उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कठिन परिश्रम वह चाबी है जो किस्मत का दरवाजा खोल देती हैं सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है । इसके लिये जरूरी है कि हम पहले अपने लक्ष्य का चयन करे और फिर उनको हासिल करने के लिये ईमानदारी से प्रयास करे मेहनत का कोई विकल्प नहीं है अपनी क्षमताओं का आंकलन स्वयं करना जरूरी है।

Report : Mohammed Shada

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button