मुंबई: मॉल में आग लगने से दो दमकलकर्मी घायल…
मुंबई के नागपाड़ा स्थित एक सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात आग लग गई थी, जिसपर अब तक काबू नहीं पाया गया है।
मुंबई के नागपाड़ा स्थित एक सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात आग लग गई थी, जिसपर अब तक काबू नहीं पाया गया है। इस आग में दो दमकलकर्मी घायल हो गए हैं और पड़ोस की 55 मंजिला इमारत से 3,500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें – रामपुर : एक दिन के लिए बनी डीएम ‘बिटिया’ के कहने पर यहाँ मारा छापा की ये बड़ी कार्रवाई
मुंबई के फायर ब्रिगेड ने स्तर पांच की आग घोषित कर दिया है। आग पहले एक दुकान में लगी जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। आग गुरुवार रात आठ बजकर 53 मिनट पर लगी और उस समय में मॉल में 200-300 लोग मौजूद थे। इन लोगों को मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
आग को रोकने के लिए मौके पर 24 फायर इंजन, 16 जंबो टैंकर्स और 250 दमकल कर्मी मौजूद हैं। आग को बुझाने में घायल कर्मी का नाम शमराव जलाल बंजारा और रमेश प्रभाकर है। दोनों घायल कर्मचारियों का इलाज जेजे अस्पताल में हो रहा है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह बृहस्पतिवार को महानगर में आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले दिन में आग कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में लग गई। इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :