गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना
गोरखनाथ मंदिर में नवरात्र के दिनों मां की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ होती है। नवरात्र के छठे दिन गोरखनाथ मंदिर,गोरखपुर के शक्तिपीठ में मां दुर्गा के छठे स्वरुप कात्यायनी माता की पूजा विधि विधान से प्रातः ब्रह्म मुहूर्त मे तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया गया ।
गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में नवरात्र के दिनों मां की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ होती है। नवरात्र के छठे दिन गोरखनाथ मंदिर,गोरखपुर के शक्तिपीठ में मां दुर्गा के छठे स्वरुप कात्यायनी माता की पूजा विधि विधान से प्रातः ब्रह्म मुहूर्त मे तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया गया ।
महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति माता ने उनके यहाँ पुत्री के रुप में जन्म लिया था इसलिए वे कात्यायनी कहलाती है । इनकी उपासना से आज्ञा चक्र, जाग्रति की सिद्धिया, भक्तों को स्वयंमेव प्राप्त हो जाता है । माँ कात्यायनी का स्वरुप अत्यंत दिव्य और स्वर्ण के समान चमकीला है, यह अपने प्रिय सवारी सिंह पर विराजमान रहती हैं। “वन्दे वांछित मनोरथार्थ चंद्रार्धकृत शेखराम् | सिंहरूढ़ा चतुर्भुज कात्यायनी यशस्वनीम् || मंन्त्र से आवाहन किया गया मंदिर में पूर्व से आवाहित गौरी ,गणेश, नवग्रहादि देवी ,देवताओं का तथा मन्दिर मे स्थापित भगवान श्रीराम, मातासीता, श्रीहनुमान जी के साथ शिवशक्ति एवं भैरवनाथ जी का भी पूजा किया गया।
इसके पश्चात सभी देवी देवताओं की आरती क्षमा प्रार्थना तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ 11 ब्राह्मणों के द्वारा किया गया । उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया । जिसमें गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने पूजा व आरती किया । इस अवसर पर मठ के पुरोहित रामानुज त्रिपाठी, द्वारिका तिवारी, डॉ अरविंद कुमार चतुर्वेदी, रोहित कुमार मिश्र, डा दिग्बिजय शुक्ल, पुरुषोत्तम चौबे, मीडिया प्रभारी विनय गौतम, योगी इंद्रनाथ, कैलाश प्रजापति, डॉ गौरीशंकर सिंह, बच्चन सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :