कौशांबी: एमएसपी पर किसानों की उपज खरीद सुनिश्चित करें सरकार- कांग्रेस
मौजूदा सरकार द्वारा किसान विरोधी कार्य किए जा रहे हैं। सरकार ने जो नया कानून बनाया है, इससे किसान कंपनियों का गुलाम हो जाएगा। यही नहीं इस नए कानून में किसानों की उपज की खरीदारी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार को न्यूनतम किसान खरीद मूल्य पर किसानों की उपज की खरीद की गारंटी देनी चाहिए।
कौशांबी। मौजूदा सरकार द्वारा किसान विरोधी कार्य किए जा रहे हैं। सरकार ने जो नया कानून बनाया है, इससे किसान कंपनियों का गुलाम हो जाएगा। यही नहीं इस नए कानून में किसानों की उपज की खरीदारी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार को न्यूनतम किसान खरीद मूल्य पर किसानों की उपज की खरीद की गारंटी देनी चाहिए। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए गुरुवार को कही।
इस मौके पर बोलते हुए किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सरकार से बढ़े हुए बिजली के बिल को कम करने की मांग की। इसके साथ उन्होंने खाद और बीज की खरीद पर किसानों को पहले की तरह सब्सिडी दिए जाने की मांग किया। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेसी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने सरकार द्वारा लाए गए नए कानून को किसानों के लिए मौत का सामान की संज्ञा देते हुए कहा कि इससे किसानों की जमीन और उनका अस्तित्व बड़ी-बड़ी कंपनियों के हाथ गिरवी हो जाएगा।
रिपोर्ट- सैफ रिज़वी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :