गोरखपुर: घूस लेता लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
कहते हैं बुरे काम का बुरा नतीजा होता है सरकार किसी की भी हो लेकिन घूसखोर अपनी आदत से बाज नहीं आते है, घूसखोरी की आदत ने आज एक लेखपाल को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।क्ष
गोरखपुर: कहते हैं बुरे काम का बुरा नतीजा होता है सरकार किसी की भी हो लेकिन घूसखोर अपनी आदत से बाज नहीं आते है, घूसखोरी की आदत ने आज एक लेखपाल को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह पूरा मामला गगहा थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के निवासी कृष्ण मुरारी सिंह, श्यामसुंदर सिंह लक्ष्मण सिंह, कृष्ण मोहन सिंह व राम सिंह के गाटा संख्या 26 क व 26 ख के सीमांकन के लिए लगातार हल्का लेखपाल से पैरवी कर रहे थे।
जिसके एवज में लेखपाल ने सीमांकन के लिए 2500 रू की मांग की थी। लेखपाल को सत्यप्रकाश सिंह पुत्र कृष्ण मोहन सिंह ने 500 रू पहले दे दिया। बाकी पैसे दो हजार को 22 अक्टूबर गुरूवार को सीमांकन के समय मौके पर देने की बात कही। सत्य प्रकाश सिंह ने इसकी सूचना 19 अक्टूबर को एण्ट्री करप्शन गोरखपुर को दी । पहले से निर्धारित स्थान पर एण्ट्री करप्शन गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक देव प्रकाश रावत,उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, चंद्रेश यादव, चन्द्रभान मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार राय व शैलेन्द्र कुमार सिंह मेंहदरांव पहुंच गये। जहां खेत का सीमांकन होना था। तभी हल्का लेखपाल प्रभुनाथ यादव भी गुरूवार को मौके पर पहुंचे और सीमांकन से पहले पैसे की डिमांड करने लगे। जैसे ही सत्य प्रकाश सिंह ने लेखपाल प्रभु नाथ यादव को 2 हजार रुपये दिये।
वहां पहले से मौजूद एण्ट्री करप्शन गोरखपुर की टीम ने लेखपाल प्रभुनाथ को गिरफ्तार करके गगहा थाने लेते गयी। जहां एण्ट्री करप्शन गोरखपुर के प्रभारी देव प्रकाश रावत की तहरीर पर लेखपाल के खिलाफ गगहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :