IPL 2020: RCB vs KKR के मैच में कोलकाता के नाम दर्ज़ हुआ ये बेहद शर्मनाक अवार्ड
आईपीएल 2020 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। केकेआर का मजबूत बल्लेबाजी क्रम आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
आरसीबी के गेंदबाजों ने केकेआर की पारी के दौरान चार मेडन ओवर फेंके. इस मैच से पहले आईपीएल में किसी भी पारी में दो से ज्यादा मेडन ओवर नहीं फेंके गए थे. आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो ओवर मेडन गेंदबाजी की. वहीं मॉरिस और चहल ने एक-एक ओवर मेडन फेंका.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मोहम्मद सिराज बिल्कुल भी लय में नज़र नहीं आ रहे थे. सिराज को विकेट नहीं ले पाने के अलावा रन रोकने में भी कामयाब नहीं मिल रही थी. लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम ने उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया.
टीम की तरह से सबसे ज्यादा रन कप्तान मोर्गन (30) रन के बल्ले से निकले और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रन ही बना सकी। जवाब में आरसीबी की टीम इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते केकेआर की टीम ने पंजाब को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के एक शर्मनाक रिकॉर्ड में खुद को शामिल कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :