बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, क्या हैं इस बार चुनाव के लक्ष्य

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अगले पांच साल में 'आत्मनिर्भर बिहार' का रोडमैप 2020-2025 जारी करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर बड़ा वादा किया।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अगले पांच साल में ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का रोडमैप 2020-2025 जारी करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर बड़ा वादा किया। उन्‍होंने कहा कि जैसे ही वैक्‍सीन का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन शुरू होगा, बिहार के हर शख्‍स को मुफ्त में टीका लगेगा। सीतारमण ने कहा, ‘यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र का सबसे पहला वादा है। जैसे ही कोविड-19 का टीका बड़े पैमाने पर उत्‍पादन के लिए उपलब्‍ध होगा, बिहार में हर व्‍यक्ति का मुफ्त में टीकाकरण होगा।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली : आखिर क्यों पीएम मोदी के IIT वाले ट्वीट पर बरपा है इतना हंगामा? ये है पूरी सच्चाई….

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें अगले पांच साल के दौरान ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए 5 सूत्र 1 लक्ष्य 11 संकल्प पर जोर दिया गया है। इस मौके पर बिहार बीजेपी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल मौजूद रहे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के लोग राजनीति और कही बातों को अच्छी तरह समझते हैं। बिहार की जनता को नरेंद्र मोदी की सरकार पर पूरा विश्वास है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा की थी। पूरे देश के साथ बिहार में भी छठ पर्व तक मुफ्त में गरीबों के घर तक अनाज पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार: LJP अध्यक्ष ने नीतीश को चेताया, कहा- सात निश्चय हुए घोटाले की करवाऊंगा जांच,क्या है वो घोटाले

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि अगले पांच साल में हमारी योजना से 19 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा बिहार की एक करोड़ और महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे। आईटी के क्षेत्र में 5 लाख युवाओं को रोजगार। बिहार में अब तक पीएम आवास योजना के तहत अब तक 28 लाख आवास बने हैं, अगले पांच साल में 30 लाख और आवास बिहार में बनाने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button