फ्रांस में एक टीचर का बेरहमी से किया गया सर कलम, आखिर क्या थी हत्या की वजह?

फ्रांस में पैगंबर मोहम्‍मद साहब के कार्टून विवाद में एक टीचर का सिर कलमकर हत्‍या कर दिया गया, जिसके बाद देश में लोगों का गुस्‍सा बढ़ता ही जा रहा है।

पेरिस: फ्रांस में पैगंबर मोहम्‍मद साहब के कार्टून विवाद में एक टीचर का सिर कलमकर हत्‍या कर दिया गया, जिसके बाद देश में लोगों का गुस्‍सा बढ़ता ही जा रहा है। फ्रांस के शहर मोंटपेल्लियर और टाउलुस में दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि देने के लिए कई होटलों की दीवारों पर शार्ली हेब्‍दो के बनाए पैगंबर के विवादित कार्टून को प्रोजेक्‍टर पर दिखाया जा रहा है। यही नहीं इसकी सुरक्षा के लिए शहर में बड़े पैमाने पर हथियारबंद पुलिस को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: RBI के इस पूर्व गवर्नर ने केन्द्र सरकार को किया सावधान? पढ़ें पूरी खबर

फ्रांस के ओस्सिटनेई इलाके की अध्‍यक्ष केरोल डेल्‍गा ने बुधवार को ट्विटर पर कार्टून को दिखाने की घोषणा की थी। उन्‍होंने कहा कि शिक्षक सैमुअल पैटी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिखाया जाएगा। इससे पहले 16 अक्टूबर को फ्रांस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाते समय अपने छात्रों को मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाने पर सैमुअल पैटी की चेचेन मूल के इस्लामी आतंकी ने गला काटकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: RAW प्रमुख का नेपाल दौरा, अचानक क्यों पहुंचे सामंत गोयल?

डेल्‍गा ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कार्टून को दिखाए जाने का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा कि यह एक ‘मजबूत कदम’ है जो हमारे गणराज्‍य के मूल्‍यों को दर्शाता है। पूरे देश में पुलिस और कानून प्रवर्तक एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इस बीच फ्रांसीसी सरकार ने एक इस्लामिक समूह पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की है।

फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्‍ड दरमेनिन ने कहा है कि स्‍कूली छात्रा के पिता और कुख्‍यात इस्‍लामिक उग्रवादी ने फांसीसी टीचर के हत्‍या का आह्वान किया था। उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि टीचर के खिलाफ ‘फतवा’ जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि आतंकी रूस के चेचेन्या का रहने वाला था। जिसके बाद से रूसी खुफिया एजेंसी और पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button