कौशांबी : ”मिशन शक्ति अभियान” फ्लॉप, दबंगों ने महिलाओं का किया ऐसा हाल
यूपी की योगी सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चला रही है।
यूपी की योगी सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चला रही है। महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अलावा पुलिस विभाग भी मिशन शक्ति अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है। लेकिन कौशांबी जिले में यह अभियान फ्लॉप साबित हो रहा है। क्योंकि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा का दंभ भरने वाले पुलिस महकमे के जिम्मेदार उन्हें न्याय नहीं दिला पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर ‘योगी सरकार’ ने लिया ये बड़ा फैसला
ताजा मामला मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के मोगरी कड़ा गांव का है। जहां पर दबंगों ने एक घर की महिलाओं एवं बालिकाओं को दबंगई के बल पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजे में ताला जड़ दिया। रात भर महिलाएं और उनकी बेटियां खुले आसमान के नीचे बैठी रही। लेकिन किसी को उन पर तरस नहीं आई। हालांकि उन्होंने रात में ही दूरभाष के जरिए डीएम, एसपी एवं इलाकाई पुलिस को इत्तला दी। मगर किसी ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी। सुबह जब उन्होंने मंझनपुर मुख्यालय आकर एएसपीसपी से शिकायत की। एएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया कि पुलिस मौके पर जाएगी यदि आप लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है तो आप लोगों को न्याय मिलेगा। परेशान होने की जरूरत नहीं है। एएसपी का निर्देश मिलते ही पइंसा पुलिस मौके पर गई। दोनों पक्षों की बात सुनी। लेकिन अभी भी कोई हल नहीं निकला। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित परिजनों के साथ न्याय होगा। मकान बंटवारे का मामला है। सिराथू एसडीएम, सीओ व इलाकाई पुलिस को भेजा जाएगा। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- Saif Rizvi
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :