बुलंदशहर : मुख्यमंत्री योगी आज भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में करेंगे जनसभा

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में नुमाइश ग्राउंड में जनसभा करेंगे।

बुलंदशहर। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में नुमाइश ग्राउंड में जनसभा करेंगे।

मुख्यमंत्री की जनसभा को अंतिम रूप देने में जुटी है

मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर 12 बजे रिजर्व पुलिस लाइन में उतरेगा। सीएम योगी पुलिस लाइन से नुमाइश ग्राउंड सभा स्थल पर 12: 05 बजे कार से पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर में एक घंटा रहेंगे। जनसभा स्थल पर चाक चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा। सरकारी मशीनरी मुख्यमंत्री की जनसभा को अंतिम रूप देने में जुटी है ।

ये भी पढ़ें : लखनऊ :  ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर ‘योगी सरकार’ ने लिया ये बड़ा फैसला

बुलंदशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में 22 अक्तूबर को करीब 12 बजे नुमाइश मैदान पर सीएम पहुंचेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 11.30 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से सीएम का प्रस्थान होगा और 11.55 पर उनका हेलिकाप्टर बुलंदशहर सिविल लाइन पर लैंड होगा।

भाजपाइयों में हर्ष का माहौल बना हुआ है

वहां से सीधे कार द्वारा वह नुमाइश मैदान पर पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। एक बजे वह अमरोहा के लिए प्रस्थान कर देंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जहां पुलिस प्रशासन के अफसरों में अफरातफरी मची हुई है तो वहीं, भाजपाइयों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

जनसभा स्थल पर चाक चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा। सरकारी मशीनरी मुख्यमंत्री की जनसभा को अंतिम रूप देने में जुटी है ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button