मंदिर और स्कूलों के बाद अब बार और सैलून भी 31 मार्च तक बंद
The UP Khabar
Bars and Salons also Closed : कोरोना के फैलते संक्रमण से बचने सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जिसके चलते एहतियातन सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मंदिर और स्कूलों के बाद अब बार और सैलून भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
लखनऊ में भी बढ़े Corona patients . मरीज़ों की संख्या बढ़कर 8 होने की खबर, 3 खुर्रमनगर और 1 महानगर की महिला . लखनऊ में हालात ख़तरनाक . इन हालातों पर भी लखनऊ के मयखानों पर मेहरबान है आबकारी विभाग के अफसर . देर रात तक खुले लखनऊ के माई बार और फ़र्ज़ी कैफ़े समेत कई बार .
सैकड़ों लोग आधी रात तक मस्ती करते रहे इन मयखानों मे . लाखों रूपये की अवैध आमदनी के कारण आँखों को बंद कर लिया है ज़िम्मेदार लोगों ने .
आप लोग सीएम को मेल करिये . ट्वीट कीजिये कि जब मंदिर , मस्जिद सिनेमाघरों तक को बंद कर दिया गया है तो यह मयखानों को क्यों खोला जा रहा है ? यह आपके और आपके परिवार की ज़िंदगी का सवाल है .
केजीएमयू में चार और लोगों को कोरोनो वायरस की पुष्टि. केजीएमयू में कुल नौ केस कोरोनो वायरस के हो गए. यूपी में कोरोनो वायरस के पीड़ितों की संख्या पहुंची 23. यूके से आए एक परिवार के चार सदस्यों में पाया गया कोरोनो वायरस के सिम्टम्स.
Corona Cases rise India : आप लोग गंभीरता समझिये. कोशिश कीजिये कि आप घर से बाहर ना निकले.
Corona One person died – कोरोना सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना जाल फैल दिया है। अब तक कोरोना के से पूरे विश्व में लगभग आठ हजार नौ सौ पच्चीस लोगों कि मौत हो चुकी है।
आप को बता दें कि भारत में अब तक 163 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। कोरोना वायरस को सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है। जितने भी कोरोना के संदिग्ध हैं उनको सरकार निगरानी में लेकर उचित उपचार करा रही हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :