बॉलीवुड की मशहूर सिंगर “कनिका कपूर” में कोरोना की पुष्टि
The UP Khabar
singer-kanika-kapoor लखनऊ : कोरोना वायरस से जुड़ी लखनऊ से बड़ी खबर। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर “कनिका कपूर” में कोरोना की पुष्टि. लंदन से आकर कुछ दिनों से लखनऊ में थी मशहूर सिंगर “कनिका कपूर” । फिल्म फेयर अवार्ड” से भी नवाजी जा चुकी है कनिका कपूर। कनिका कपूर “जुगनी जी” , “बेबी डॉल”, “चित्तियाँ कलाइयां” जैसे मशहूर गाने की सिंगर हैं।
लखनऊ की एक बड़ी हाई प्रोफाइल फैमिली पार्टी में भी शामिल हुई थी सिंगर।
फैमिली पार्टी में कई नामी राजनेता, ब्यूरोक्रेट और मंत्री के परिवार के लोग भी हुए थे शामिल। फैमिली पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में हड़कंप। लखनऊ और दिल्ली से भी परिवार के लोग फैमिली पार्टी में हुए शामिल। फैमिली पार्टी में रिटायर्ड जज भी हुए थे शामिल।
पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के घर रखी गयी थी पार्टी जिसमें कनिका कपूर शामिल हुई थीं. पूर्व सीेएम वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह, जितिन प्रसाद ,यूपी के कई नौकरशाह और मंत्री भी इस पार्टी मे इस पार्टी इ शामिल हुए थें. उसी पार्टी में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थीं. ऐसा बताया जा रहा है कि कनिका होटल ताज में भी गयीं थी. एक प्रसिद्ध स्किन क्लीनिक और होटल ताज भी गयी थी कनिका .
डॉक्टर ने की पुष्टि :-
कनिका की पैदाइश लखनऊ की ही है, वो यहीं पली-बढ़ीं। 21 अगस्त 1978 में पैदा हुई इस सिंगर को फिल्मफेअर अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने 2012 में सैफ अली खान की फिल्म के लिए ‘जुगनी जी’ गाया था। उनकी शादी 1997 में राज चंडोक से हुई थी और फिर वो लंदन चली गईं।
खुद को कोरोना वायरस होने की बात कनिका ने खुद अपने सोशल मीडिया पर भी कबूल की है. कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण दिख रहे थे. मैंने अपना टेस्ट कराया और मैं COVID-19 के लिए पॉजेटिव निकली हूं. मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से अलग-थलग हैं और पूरी तरह मेडिकल अडवाइस ले रहे हैं कि अब आगे क्या करना है.’
कनिका में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनको अस्पताल ले जाते स्वास्थ्य कर्मचारी।
कनिका विदेश से लौटने के बाद सिर्फ पार्टी में ही नहीं गयीं बल्कि उन्होंने होली के कार्यक्रम को भी अटैंड किया। जिसका वीडियो अब सामने आया है. यह पार्टी लोकायुक्त के आवास पर थी. फूलों वाली होली की पार्टी में गई थी. पिता के साथ पार्टी में गई थी कनिका। लोकायुक्त की पार्टी में कई मेहमान थे. जस्टिस संजय मिश्रा यूपी के लोकायुक्त। हालाँकि लोकायुक्त ने इस पर बयान देते हुए कहा है कि यह उनका घर नहीं है. उनका कहना कि मेरे एक मित्र के यहां थी पार्टी वहां मै भी था.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के क़रीबी नीरज यादव भी एक वीडियो में कोरोना पीड़ित कनिका के साथ होली पार्टी में आए नज़र. स्टाफ़ के साथ डांस करती नज़र आई कोरोना पीड़ित। नीरज यादव ने खुद सीएमओ को फोन कर के अपने परिवार की जांच कराने की अपील की, स्वास्थ्य विभाग उनके घर पर मौजूद।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :