मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

The UP Khabar 

MP : मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ राज्यपाल लाल जी टंडन से मिल अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता कर अपनी 15 महीनों की सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

CM Kamal Nath

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 15 महीनों में मेरा प्रयास था कि हम प्रदेश को नई दिशा दें, प्रदेश की तस्वीर बदलें। मेरा क्या कसूर था। इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी। मेरे लगभग 40-45 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने विश्वास रखा।

मुझे लगता है 5 साल का मौका दिया गया था. प्रदेश को सही रास्ते पर लाने के लिए। लेकिन भाजपा ने साजिश कर साढ़े सात करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया।

भाजपा ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की। जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इन्होंने करोड़ों खर्च कर खरीद-फरोख्त का खेल खेला है।

एक दिन पहले (19 मार्च 2020) सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के नियम-निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अदालत जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण चाहती है, ताकि हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा न मिले। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के 22 में से सिर्फ 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर करने के फैसले पर भी सवाल उठाए थे। जिसके बाद गुरुवार देर शाम तक स्पीकर ने 16 अन्य बागी विधायकों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए थे।

Related Articles

Back to top button