अयोध्या में नवरात्र व नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर होने वाली रामकोट की परिक्रमा स्थगित

The UP Khabar 

लखनऊ : –  Parikrama of ramkot अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा स्थगित. नवरात्र व नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर रामकोट की होती थी परिक्रमा. 24 मार्च को होनी थी रामकोट की परिक्रमा. रामकोट की परिधि में आता है रामलला का गर्भ गृह. विक्रमादित्य महोत्सव समिति ने लिया फैसला. कोरोना प्रकोप को देखते हुए नहीं होगी रामकोट की परिक्रमा. रामकोट की परिक्रमा में विक्रमादित्य महोत्सव के अध्यक्ष राजकुमार दास संतो के साथ करते थे राम कोट की परिक्रमा. भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार भी करते थे रामकोट की परिक्रमा.

विक्रम संवत 2077 के स्वागत के ल‍िए रामकोट की परिक्रमा स्थगित कर दी गई है। नवरात्र व नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर रामकोट की परिक्रमा हर साल होती है। रामकोट की परिक्रमा इस बार 24 मार्च को होनी थी।  गौरतलब है क‍ि रामकोट की परिधि में रामलला का गर्भगृह आता है।

यह फैसला विक्रमादित्य महोत्सव समिति ने लिया है। विक्रमादित्य महोत्सव के अध्यक्ष राजकुमार दास संतो के साथ रामकोट की परिक्रमा करते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार भी इस परिक्रमा में शाम‍िल होतेे हैं।

परिक्रमा की तैयारी को लेकर श्रीरामबल्लभाकुंज में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा की इस वर्ष के पहले जब हम रामकोट की परिक्रमा करते थे तो संकल्प मंदिर निर्माण होता था, लेकिन अब फैसला आ गया है रामलला का भव्य मंदिर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में बनने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button