इस बार राशन लेने साथ लेकर जाएं दो अतिरिक्त थैले, चीनी और चना के साथ ये चीज मिलेगी मुफ्त

बुधवार से राशन दुकानों से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इस बार सामान लेने के लिए कार्ड धारकों को दो बोरा व दो थैला लेकर जाना पड़ेगा।

बुधवार से राशन दुकानों से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इस बार सामान लेने के लिए कार्ड धारकों को दो बोरा व दो थैला लेकर जाना पड़ेगा।

अक्टूबर द्वितीय पक्ष का खाद्यान्न वितरण बुधवार से शुरू हो रहा है। इस बार प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। इसके साथ प्रत्येक कार्ड धारकों को एक किलो चना भी दिया जाएगा। राशन कार्ड धारकों को यह सामान फ्री में दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रत्येक कार्ड पर तीन किलो चीनी मिलेगी। चीनी के लिए 18 रुपये किलो की दर से भुगतान करना होगा। कार्ड धारकों को गेहूं चावल के लिए दो बोरा और चना व चीनी के लिए दो थैला लेकर जाना पड़ेगा। जिले में साढ़े पांच लाख राशन कार्ड धारक है। जिसमें 30 हजार 36 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। केवल अंत्योदय कार्ड धारकों को ही चीनी मिलेगी। जिले में साढ़े बारह सौ राशन दुकानों से खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार से जिले भर में खाद्यान्न का वितरण होगा। राशन लेने के लिए कार्ड धारकों को प्वाइंट आफ सेल्स मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ेगा, तभी सिस्टम राशन देने की अनुमित देगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलो करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button