समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को कोरोना से बचने की अपील की

The UP Khabar 

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav : लखनऊ में भी बढ़े Corona patients . मरीज़ों की संख्या बढ़कर 8 होने की खबर, 3 खुर्रमनगर और 1 महानगर की महिला . लखनऊ में हालात ख़तरनाक .

कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए विपक्षी दल भी एक जुट हो गए है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता से कोरोना से बचने की अपील किया है। covid 19 वायरस की फैलने की गति को काबू में करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता के साथ जानकारी साझा किया है जिसमे, हाथ और मुह को ढकने, रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं जैसे मोबाइल, पेन, डायरी इत्यादि को सेनेटीज़ करने, भीड़ वाली जगहों से बचने, बाहरी खान पान से परहेज़ और महवपूर्ण की सार्वजनिक परिवहन के बजाय स्वयं के वाहन साईकल, कार, बाइक इत्यादि का प्रयोग करने की अपील किया है.

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कोरोना से बचने के कुछ सरल उपाय बताएं हैं :

– हाथों को साफ़ व मुँह को ढक कर रखें
– मोबाइल भी साफ़ करें व इधर-उधर न रखें
– लोगों से कम से कम मिलें
– अनावश्यक काम से न बाहर निकलें, न बाहर का खाएं.
– सार्वजनिक परिवहन से बचें अपने स्वयं के वाहन साइकिल, बाइक, कार को अधिक से अधिक अपनाएं।

आप लोग गंभीरता समझिये. कोशिश कीजिये कि आप घर से बाहर ना निकले और ऊपर बताये गए कुछ सरल उपायों को अपनाएं।

Related Articles

Back to top button