लखनऊ : सपा के दांव को सफल बनाएंगे प्रो॰ राम गोपाल, भरा नामांकन, दिग्गज रहे मौजूद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने आज यानी बुधवार को राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने आज यानी बुधवार को राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। एक हफ्ते पहले राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव के लिए सपा ने सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव को उम्मीदवार घोषित किया था। प्रो. यादव इस समय भी राज्यसभा सदस्य हैं।

रामगोपाल यादव के नामांकन में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता पहुंचे है। प्रो. राम गोपाल यादव के नामांकन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्वयं मौजूद रहे.

राज्यसभा के लिए नामांकन भरकर निकले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को राज्यसभा के लिए पांचवी बार उम्मीदवार बनाने के लिए धन्यवाद।

उन्होंने कहा, ऐसी कोई बात नहीं कहना चाहता जिससे सत्ताधारी दल के मन को दुखे। आज कुछ नहीं कहना चाहता…. आज के बाद जब पूछेंगे तब बताऊंगा।

आपको बता दें कि प्रो॰ राम गोपाल यादव का जन्म: 29 जून 1946 सैफई इटावा में हुआ था. समाजवादी पार्टी संरक्षक नेता जी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं प्रो॰ राम गोपाल यादव।
पेशे से अध्यापक रहे प्रो॰ राम गोपाल यादव वर्तमान में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद हैं।वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव हैं।
प्रो.रामगोपाल यादव के छोटे पुत्र अक्षय यादव 2014 के आमचुनाव में उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद सदस्य रह चुके हैं।
  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलो करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button