कौशांबी: साँप के डसने से पिता पुत्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम
जनपद के पश्चिम शरीरा थाना के दलित बस्ती मे सर्प के काटने से पिता- पुत्र की मौत हो गई। मौत होने से परिजनो मे कोहराम मच गया। जिंदा होने की आस मे सुबह से शाम तक झाडफूंक,घरेलू उपचार होता रहा।
कौशांबी: जनपद के पश्चिम शरीरा थाना के दलित बस्ती मे सर्प के काटने से पिता- पुत्र की मौत हो गई। मौत होने से परिजनो मे कोहराम मच गया। जिंदा होने की आस मे सुबह से शाम तक झाडफूंक,घरेलू उपचार होता रहा। शाम को पश्चिम शरीरा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के गैंग हट तिराहा मे मुकेश सरोज पुत्र धनराज सरोज (43)अपने परिवार के साथ रहता था। वह लोक निर्माण विभाग मे गैंग मजदूर के रूप काम करता था। सोमवार की रात वह अपने बेटे दीपू पुत्र मुकेश (12)के साथ खाना खाकर तखत मे सो रहा था। उसी कमरे मे एक जहरीला साप था जो सोते समय पहले मुकेश को काट लिया। जिसकी मौत हो गई उसके बाद मुकेश के पैर मे काट लिया। उसने पैर को छटका दिया सांप दूर गिर गया ‘ तत्काल परिवार के लोगो ने रात दो बजे के लगभग घरेलू इलाज कराने के बाद उसे फतेहपुर इलाज के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस घर चले आए। मुकेश के मृत्यु की खबर लोक निर्माण विभाग को दी गई।
यह भी पढ़े: ललितपुर हादसे पर CM योगी ने शोक व्यक्त किया ….
विभाग का एक सुपरवाजर मृतक के परिजनो से मिलकर पोस्टमार्टम कराने की सलाह दिया तथा विभाग द्वारा मदद कराने का आश्वासन भी दिया। जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुए। मृतक मुकेश का पिता भी लोक निर्माण मे कार्य करता था। उसकी मृत्यु के बाद इसे नौकरी मिली थी। शाम को पश्चिमशरीरा पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनो के कहने पर शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :