ललितपुर हादसे पर CM योगी ने शोक व्यक्त किया ….

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद ललितपुर में एक ही परिवार के 04 बच्चों की गड्ढे में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद ललितपुर में एक ही परिवार के 04 बच्चों की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें – वाह रे योगी सरकार की एनकाउंटर पुलिस, अपराधियों पर जोर नहीं और महिलाओं पर अत्याचार

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार को अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बता दें,  ललितपुर में एक गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया है कि थाना पूराकलां अंतर्गत ग्राम झाबर के मजरा मतेरा निवासी संतोष प्रजापति के 8 वर्षीय पुत्र अरविंद, 7 वर्षीय नरेंद्र और छोटे भाई मुकंदी के 14 वर्षीय पुत्र रविन्द्र व 12 वर्षीय ब्रजेन्द्र का शव घर से कुछ दूर बने एक गड्ढे से बरामद किए गए है। चारों बच्चें दोपहर में एक साथ खेल रहे थे, लेकिन जब काफी देर तक घर नहीं आये तो परिजनों ने उनकी तलाश की।

गड्ढे के पास जब बच्चों की चप्पल देखी गई तो फिर उसमें तलाश की गई। गड्ढे से बच्चों के शव बरामद कर लिए गए है। माना जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे बच्चों की मौत हुई है। हालांकि यह मामला एक हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतक बच्चों का पिता हत्या की भी आंशका प्रकट कर रहा है। बहरहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button