फतेहपुर : सरकारी विभागों में 12 करोड़ का विद्युत बकाया, अधिशाषी अभियंत ने जारी किया नोटिस

फतेहपुर में तमाम सरकारी विभागों पर 12 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग के

फतेहपुर में तमाम सरकारी विभागों पर 12 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता ने सभी विभागों को 15 दिन के भीतर बिल जमा करने की नोटिस जारी की है।

ये भी पढ़ें – वाह रे योगी सरकार की एनकाउंटर पुलिस, अपराधियों पर जोर नहीं और महिलाओं पर अत्याचार

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर बकाया बिजली बिल नही जमा करने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी। अधिशाषी अभियंता प्रभाकर पांडेय ने बताया कि जिन सरकारी विभागों में बिजली बिल का बकाया है उनमें ग्राम पंचायत पेयजल में 7 करोड़ 68 लाख का बकाया है।

इसके अलावा ग्राम पंचायत बहुआ जलकल में 48 लाख 88 हजार का बकाया, ग्राम पंचायत बहुआ मार्ग पर 21 लाख 15 हजार का बकाया, एसपी ऑफिस और आवास पर करीब 10 लाख का बकाया, डीएम ऑफिस पर 13 लाख 70 हजार का बकाया, सीडीओ ऑफिस पर 4 लाख 48 हजार का बकाया, सीएमओ ऑफिस पर 4 लाख 70 हजार का बकाया, डीएफओ ऑफिस में 4 लाख का बकाया है। जिले के 104 सरकारी संस्थानों पर कुल मिलाकर करीब 12 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। सभी सरकारी विभागों को 15 दिनों के भीतर बिजली बिल जमा करने के लिए अधिशाषी अभियंता ने नोटिस जारी किया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button