आजमगढ़: जमीन पर कब्जा दिलाने के मांग को लेकर पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आई पीड़िता प्रियंका पत्नी गोपी ग्राम आजमपुर थाना कंधरापुर तहसील सदर की निवासिनी है। बताया कि मेरे पति दिमागी रूप से कमजोर है जिनका दवा इलाज गोरखपुर से चलता है।
आजमगढ़:- जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आई पीड़िता प्रियंका पत्नी गोपी ग्राम आजमपुर थाना कंधरापुर तहसील सदर की निवासिनी है। बताया कि मेरे पति दिमागी रूप से कमजोर है जिनका दवा इलाज गोरखपुर से चलता है।
जिसका फायदा हमारे जेठ कुश और रामअवतार उठाना चाहते हैं। मेरे पति के हिस्से की जमीन हड़प कर अपना खेती बारी करते हैं और उनके हिस्से का घर भी हड़प लिए हैं। और विरोध करने पर मारने पीटने लगते है। व जान से मारने की धमकी देते हैं इस कारण अपने पति व तीन लड़कों के साथ मायके में रहकर भटक रही है।
पीड़िता के पास पेट पूजा का कोई साधन नहीं है और ना ही रहने के लिए कोई घर है। पीड़िता को उसके पति के हिस्से की जमीन और घर दिलाई जाए जो न्याय हित में अति आवश्यक है। पीड़िता ने मांग की कि पति के हिस्से की जमीन और मकान पर कब्जा दिलाने और जेठ कुश और रामअवतार पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :