वीरेंद्र सहवाग के जन्मदिन पर जानिए आखिर वो कौन सा रिकॉर्ड हैं जिसे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया

भारतीय क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है जो पारी की शुरुआत चौके से करने में यकीन रखते थे. आज यानि 20 अक्टूबर को वीरू 42 साल के हो गए हैं.

8 दिसंबर 2011 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े दिनों में से एक था. इस दिन सहवाग ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में दोहरा शतक जमाया था. ये वनडे इंटरनेशनल में किसी भारतीय क्रिकेटर का दूसरा दोहरा शतक था. पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था. लेकिन वनडे में बतौर कप्तान दोहरा शतक जड़ने वाले सहवाग दुनिया के इकलौते कप्तान हैं.

सहवाग ने विंडीज के खिलाफ महज 149 गेंदों पर 219 रन की बेमिसाल पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी.

उनके जन्मदिन मौके पर सभी दिग्गजों और युवा खिलाड़ियों ने उन्हें मुबारकबाद दी. सहवाग के सलामी जोड़ी बनाकर भारत को कई मैच जिताने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी को बड़े ही रोचक तरीके से बधाई दी.

Related Articles

Back to top button