बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने “भगवान विष्णु” की धरती से “रामलला” को किया याद और कहा…

बिहार चुनाव – अरवल विधानसभा में योगी आदित्यनाथ। जनसभा में वन्देमातरम के जयघोष से जनसभा की शुरुआत

अरवल की ये धरती भगवान विष्णु की धरती है , इसीलिए यहां दुनिया अपने पितरों को तर्पण करती है. भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के लिए इसी धरती को चुना था. कोरोना काल में सबका साथ सबका विकास और गरीब कल्याण योजना को मोदी जी ने सर्वसुलभ करवाया
याद कीजिये नितीश जी के शासन के पहले बिहार में क्या होता था , बिहार के अंदर नक्सलवाद चरम पर था , जातीय हिंसा चरम पर थी
ऐसे ही देश के अंदर कांग्रेस नेतृत्व की भी जाति क्षेत्र भाषा के आधार पर लड़ा कर राज करने की मंशा थी
कश्मीर की समस्या कांग्रेस की देन , नक्सलवाद की समस्या कांग्रेस की देन
प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने पर पहला जनधन खाता खुलवाने का काम किया, दूसरा काम पीएम आवास दिया , गरीबों को गैस चूल्हा दिया , शौचालय दिया
कांग्रेस और राजद ने ये अगर ये किया होता तो मोदी जी को इसे देने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
हम हमेशा कहते थे “रामलला हम आएंगे , मंदिर वहीँ बनाएंगे” , राम मंदिर की राह में बाधा यही कांग्रेस , राजद , और भाकपा माले थे
हमने कहा था आतंकियों घुसकर मारेंगे , हमने ये सब किया।
कांग्रेस के एक नेता पाकिस्तान की तारीफ कर रहे थे. वो पाकिस्तान की तारीफ क्यों कर रहे हैं , ये पाकिस्तान परस्त हैं.
जिस वक़्त बिहार में लालू जी के नेतृत्व में राजद की सरकार थी , कांग्रेस का समर्थन था , क्या गरीबों को राशन मिलता था ?
गाय पशुओं को खाने का चारा तक खा लिया गया।
एनडीए के प्रत्याशियों को जिताकर तीन चौथाई की सरकार बनानी है
आपको बुलेट का जवाब बैलेट से देना है

Related Articles

Back to top button