पेट्रोल और डीजल के दाम में आज नहीं दिखा कोई बदलाव, जानिए अपने महानगर का रेट

पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को लगातार 18 वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 28 दिन से स्थिर हैं।

पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

आईओसीएल के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 81.06 70.46
मुंबई 87.74 76.86
चेन्नई 84.14 75.95
कोलकाता 82.59 73.99

पिछले एक महीने पर गौर करे तो हम देखेंगे सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में काफी कटौती की थी। बीते 3 अगस्त से इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर दाम स्थिर रखे गए। यह सिलसिला बीते दो अक्टूबर तक जारी रहा। जिस कारण महीने भर में डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

Related Articles

Back to top button