बाराबंकी : अपनी काली करतूत के चलते एक बार फिर चर्चा में आई पुलिस
बाराबंकी पुलिस एक बार फिर अपनी काली करतूत के चलते चर्चा में आ गई है। दरअसल जिले के एक शख्स
बाराबंकी पुलिस एक बार फिर अपनी काली करतूत के चलते चर्चा में आ गई है। दरअसल जिले के एक शख्स राहुल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उनकी पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल का आरोप है कि पुलिस ने मार्फीन रखने जैसे गैरकानूनी धंधे के झूठे केस में उसको फंसाने की धमकी दी और कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 10 लाख रुपये मांगे। उसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने तीन लाख में सौदा तय किया और उसके बाद उसे छोड़ा गया। साथ ही यह भी धमकी दी गई कि अगर उसने इस बारे में किसी से चर्चा की तो उसका इनकाउंटर करवा दिया जाएगा। वहीं यह मामला अब पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया है जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट साथ में बस एक स्कूटी और उस पर राजमा चावल बेचकर दे रहीं हैं हौसलों को उड़ान ये ‘सिंगल मदर’
मामला मसौली थाना क्षेत्र के निवासी एक शख्स राहुल सिंह से जुड़ा है। राहुल ने आज बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर अपना शिकायती पत्र दिया। राहुल ने आरोप लगाया कि जिले की पुलिस ने मार्फीन रखने जैसे गैरकानूनी धंधे के झूठे केस में उसको फंसाने की धमकी दी और कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 10 लाख रुपये मांगे। उसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने तीन लाख में सौदा तय किया और उसके बाद उसे छोड़ा गया। साथ ही यह भी धमकी दी गई कि अगर उसने इस बारे में किसी से चर्चा की तो उसका इनकाउंटर करवा दिया जाएगा।
राहुल का आरोप है कि वह कुछ सामान लेने घर से निकला था। तभी दो गाड़ियों से लोग आए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर लेकर एक कमरे में चले गए। जहां उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई और डरा-धमकाकर 10 लाख रुपये की मांग की गई। उसके बाद बड़ी मुश्किल से तीन लाख रुपये लेकर छोड़ा गया। राहुल के मुताबिक इस मामले में कोठी थाने के प्रभारी और करीब छह सिपाही शामिल थे और यह सारी सौदेबाजी कोठी थाने में ही की गई। वहीं इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :