कन्नौज : पराली जलाने पर लगा जुर्माना तो, किसान ने उठाया ये कदम

यूपी के कन्नौज जिले में लेखपाल ने पराली के नाम पर जुर्माना वसूलने की धमकी दी तो किसान

यूपी के कन्नौज जिले में लेखपाल ने पराली के नाम पर जुर्माना वसूलने की धमकी दी तो किसान की सदमे से मौत हो गयी।  पूरा मामला कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां लेखपाल ने पराली जलाने का आरोप लगाते हुए किसान से पांच हजार रुपए वसूलने की धमकी दी, इसी बात को लेकर सदमें से किसान की मौत हो गई। जिसके बाद इस मामले को लेकर मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें – सिद्धार्थनगर : इंसानियत को शमर्सार करने वाला वीडियो वायरल, देख दंग रह जायेंगे आप

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव में एक किसान की सदमे में मौत हो गई। लाख गांव निवासी 58 वर्षीय मैकू खान पुत्र बन्ने खान की अचानक मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। मामले को लेकर मृतक मैकू खान के पुत्र यूसुफ ने बताया कि एक दिन पहले उसके घर क्षेत्रीय लेखपाल आए थे। उन्होंने पिता मैकू खान पर पराली जलाने का आरोप लगाते हुए पांच हजार रुपए वसूलने की बात कहते हुए एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी थी। इसी बात को लेकर मैकू खान सदमे में आ गए। तबियत बिगड़ने के कारण रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक मैकूलाल के पुत्र यूसुफ ने इंदरगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में इंदरगढ़ थानाध्यक्ष ने विमलेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Report- Pankaj Srivastava

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button