मध्य प्रदेश : कमलनाथ के बाद अब इस बीजेपी नेता ने दिया अभद्र बयान

कांग्रेस नेता और एमपी  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद अभद्र बयानबाजी मामले में अब  बीजेपी नेता का नाम शुमार हो गया है।अनूपपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहू लाल साहू का एक वीडियो वायरल हुआ है। 

कांग्रेस नेता और एमपी  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद अभद्र बयानबाजी मामले में अब  बीजेपी नेता का नाम शुमार हो गया है।अनूपपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहू लाल साहू का एक वीडियो वायरल हुआ है।  इस वीडियो में बिसाहू लाल साहू कह रहे है कि विश्वनाथ सिंह ने चुनावी फॉर्म में अपनी पहली पत्नी का ब्योरा नहीं दिया है और दूसरी औरत का ब्योरा दिया है। इस दौरान बिसाहू लाल साहू अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर देते हैं।

बयान पर चुनाव आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है

आपको बता दें कि उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा जटिल समस्या में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनावी सभा के दौरान उनके द्वारा दिए गए एक बयान पर चुनाव आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए 03 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। जबकि इनके वोटों की गिनती 10 नवंबर हो होनी है।

ये भी पढ़ें – सिद्धार्थनगर : इंसानियत को शमर्सार करने वाला वीडियो वायरल, देख दंग रह जायेंगे आप

‘आइटम’ शब्द का उपयोग बीजेपी नेता इमरती देवी के लिए किया था

ऐसे में कांग्रेस के लिए यह मुसीबत भरा हो सकता है।बताते चलें कि चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के एक चुनावी रैली में दिए ‘आइटम’ बयान पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कमलनाथ पर आरोप है कि उन्होंने ग्वालियर के डबरा में चुनावी सभा को संबिधित करते हुए ‘आइटम’ शब्द का उपयोग बीजेपी नेता इमरती देवी के लिए किया था।

जिस पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। ज्ञातव्य हो कि इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है। इमरती देवी उन 21 विधायकों में से हैं, जिन्होंने मार्च में कांग्रेस और विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था। जिसके बाद कमलनाथ सरकार धरासाई हो गई थी और मामा शिवराज की ताजपोशी हुई थी। इन्हीं खाली सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए एमपी में चुनावी घमासान जारी है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button