लखनऊ : चार महीने बाद फिर चर्चा में आया ‘बिकरु कांड’ ये है वजह, ‘विकास दुबे कानपुर वालें’ याद आया

कानपुर के बिकरु कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। 

लखनऊ। कानपुर के बिकरु कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइंस लखनऊ में होने वाली शोक परेड में शामिल होंगे। वह कानपुर के बिकरू कांड में शहीद होने वाले सभी आठ पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे।

डीजीपी एचसी अवस्थी ने सोमवार को पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

साथ ही एक अन्य पुलिस कर्मी का परिवार सम्मानित किया जाएगा। पुलिस ने शोक परेड की तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीजीपी एचसी अवस्थी ने सोमवार को पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण भी किया।

ये भी पढ़ें – सिद्धार्थनगर : इंसानियत को शमर्सार करने वाला वीडियो वायरल, देख दंग रह जायेंगे आप

सोमवार को कोविड-19 की गाइड लाइंस का पालन करते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।  डीजीपी ने इस दौरान बताया कि पहली सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक की अवधि में पूरे देश में 264 पुलिसजनों ने कर्तव्य की बेदी पर अपने जीवन की आहूतियां दीं।

राहुल कुमार और बबलू कुमार का परिवार भी शामिल होगा

इसमें यूपी के नौ पुलिसजन शामिल हैं। पुलिस स्मृति दिवस पर इन सभी नौ पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा इनमें शहीद डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा, एसआई अनूप कुमार सिंह, महेश कुमार यादव व नेबूलाल तथा कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार पाल, सुल्तान सिंह, राहुल कुमार और बबलू कुमार का परिवार भी शामिल होगा।

आपको बता दें कि  उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरु कांड ने पूरे प्रदेश ही नहीं देश को भी झकझोर कर रख दिया था। दो जुलाई की रात को हुई पुलिस मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। बाद में इस घटना का मास्टरमाइंड विकास दुबे को उज्जैन से पकड़ा गया था। कानपुर आते समय गाड़ी पलटने के बाद वह भागने की कोशिश में मारा गया था।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button